Youtube se paise kaise kamaye?यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?
Youtube se paise kaise kamaye?यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?
Youtube se paise kaise kamaye
Youtube-se-paise-kaise-kamaye?यूट्यूब-से-पैसे-कैसे-कमाएं?
आजकल सभी लोग घर बैठे work from home earn money, online income, online job, online freelancing, online marketing,Bina investment घरसे ही काम की तलाश कर रहे हैं और Online earning ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हैं । उसमें से युट्युब से पैसे कमाने के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे। यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।उसमें से हम कुछ तरीके जानेंगे। बहुत ऐसे लोग हैं जो बहुत गरीब है, इसलिए उनका गुजारा होना बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते, इसलिए उन्हें नौकरी और काम मिलना मुश्किल हो जाता है और गरीब होने के कारण वो व्यवसाय - धंधा नहीं कर सकते। और कुछ लोग पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी उन्हें नौकरी मिलना आज के समय में बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए घर बैठे यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में हम आपको बताते है। online इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका युट्युब से पैसे कमाना है।
अपना युट्युब चैनल शुरू करें
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको युट्युब चैनल शुरू करना होगा। यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपको कुछ भी पैसे देने नहीं पड़ते। यूट्यूब चैनल अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है। बस आपको कड़ी मेहनत करनी है। कोई भी एक विषय/ टापिक चुने और उसकी बारे में क्वालिटी वीडियो अपलोड करे।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं यह आप दूसरों की यूट्यूब वीडियो देखकर सीख सकते हैं।
अपने चैनल का ठीक से टाइटल,डिस्क्रिप्शन, टैग लिखो। वीडियो वायरल करने के लिए टैग थंबनेल,क्वालिटी कंटेंट का बहुत जरूरी है।
1.Google Adsense गुगल एडसेंस से पैसे कमाएं।
गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए। आपके चैनल पर पिछले 12 महीनो में यानी के 1 साल में 4000 वॉच टाइम घंटे होने चाहिए। आपके वीडियो पर कोई भी कॉपीराइट नहीं होना चाहिए यानी की युटुब विज्ञापन दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। एक बार गूगल ऐडसेंस अप्रूव होने के बाद आपको पैसे मिलना शुरू हो जाएगा।
2.Sponsorship स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाएं।
जब आपके चैनल पर ज्यादा ऑडियंस आने लगती है तो कुछ कंपनियां स्पॉन्सरशिप के लिए आपसे संपर्क करेगी। स्पॉन्सरशिप के लिए आपको युटुब Youtube पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना पड़ेगा। आपके वीडियो पर आने वाले व्यूज़ के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे। कंपनी क्रिएटर को सीधे बैंक अकाउंट में पेमेंट देती है। आपको कंपनी द्वारा दिये
जाने वाले प्रोडक्ट के बारे में अपने वीडियो में बताना होता है जिससे कि आपकी ऑडियंस उस वीडियो को देख सकेंगी। जितनी ज्यादा ऑडियंस वीडियो को दिखेंगी उतनी आपको स्पॉन्सरशिप से कमाई होगी।
3.Youtube Affiliate marketing यूट्यूब एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाएं।
आप अपने युट्युब चैनल पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है। यानी कि मीशो अमेजॉन फ्लिपकार्ट इस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं। जब ऑडियंस को कुछ प्रोडक्ट पसंद आते हैं और वह खरीदारी करते हैं तो आपको उसमें से कुछ प्रॉफिट मिलता है। एफिलिएट मार्केटिंग से आप हजारों से लेकर लाखों करोड़ों पैसे कमा सकते हैं। इसलिए आपके यूट्यूब चैनल पर ऑडियंस ज्यादा होनी चाहिए। आपको हर रोज वीडियो अपलोड करना होगा। वीडियो की क्वालिटी का आपको ध्यान रखना होगा।
Fiverr, Amazon, Meesho, Flipkart, से आप affiliate marketing कर सकते हैं।
4.Subscribe सब्सक्राइबर से पैसे कमा सकते हैं।
जब आपकी युट्युब चैनल की जानकारी लोगों के काम आएगी। आपके वीडियो से लोग कुछ खास सीखेंगे उसे उनको कुछ फायदा होगा इसलिए कुछ ऑडियंस आपके यूट्यूब चैनल की सदस्यता लेने के लिए आपको हर महीने पैसे देंगे। उससे आपको कुछ कमाई होगी।
5.Super chat, Super sticker सुपर चैट और सुपर स्टीकर से पैसे कमाएं।
आपके यूट्यूब चैनल के ऑडियंस लाइव स्ट्रीम
की चैट में अपने मैसेज और एनिमेशन वाले इमोजी
हाइलाइट करने के लिए आपको कुछ पैसे देते हैं।
यानी कि आप आपके यूट्यूब चैनल पर सुपर चैट और सुपर स्टीकर से पैसे कमा सकते हैं।
6.Super Thanks सुपर थैंक्स से पैसे कमा सकते हैं।
सुपर चैट ,सुपर स्टीकर की तरह सुपर थैंक्स से भी आप पैसे कमा सकते हैं। आपकी यूट्यूब चैनल की ऑडियंस आपके मजेदार एनीमेशन देखने के लिए,
आपकी वीडियो और शॉर्ट वीडियो के कमेंट बॉक्स में अपने मैसेज हाईलाइट करने के लिए आपको कुछ पैसे देंगे इससे आपको कुछ कमाई होगी।
7.media मीडिया को अपने वीडियो content का लाइसेंस देकर से पैसे कमाएं।
अपने यूट्यूब चैनल के विडियो
कंटेंट का लाइसेंस दूसरों को देने के बदले में कुछ अमाउंट आपको मिलेगा। अगर आपका कंटेंट ऑडियंस को ज्यादा पसंद आता हो और युजफुल हो तो कुछ ब्रांड आपसे संपर्क करेंगे। आपका कंटेंट युज करने के लिये उसके बदले में आपको कुछ पैसे देंगे।
8.Youtube short video युटुब शॉर्ट वीडियो पे विज्ञापन लगाकर पैसे कमाएं।
आज कल कुछ लोगों के पास समय बहुत कम होता है। वह नौकरी करके अपना घर चलाते है।यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए उनके पास टाइम नहीं होता है, परंतु अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। यूट्यूब शॉर्ट वीडियो से
आप विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
विज्ञापन लगाने के लिए आपको बस 1000 सब्सक्राइब 4000 घंटे का वॉच टाइम और 12 महीने में 10 मिलियन का व्युज अपने शॉर्ट युटुब चैनल वीडियो पे आना चाहिए।
9.यूट्यूब चैनल बेचकर पैसे कमाए।
अपना खुद का यूट्यूब चैनल grow होने के बाद आप इस चैनल को दूसरों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा ऑडियंस है और यूजफुल कंटेंट है तो आप इस चैनल को भेज कर उसके बदले में कुछ अमाउंट की डिमांड रख सकते हैं।
10.यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट से पैसे कमाए।
ब्रॅडों के साथ आपको पार्टनरशिप करना होगा। और उनके जो प्रोडक्ट, सर्विस है उनके बारे में आपके यूट्यूब चैनल पर तुम्हें कम्युनिटी पोस्ट करना है। इसका मतलब यह है कि यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट से पैसे कमाने के लिए आपको ब्रांडों के साथ साझेदारी, भागीदारी करनी होगी ।
इससे आपकी कमाई बढ़ सकती है।
युट्यूब पर सक्सेस होने के लिए क्या करना चाहिए।
यूट्यूब पर सक्सेस होकर पैसे कमाने के लिए आपको अपना खुद का ओरिजिनल कंटेंट बनाना होगा। ऑडियंस को पसंद आए और यूजफुल कंटेंट क्रिएट करो। आपको हर रोज वीडियो अपलोड करना होगा।
वीडियो क्वालिटी का आपको ध्यान रखना होगा।
आपका कंटेंट वीडियो SEO friendly होना चाहिए।
यूट्यूब चैनल की सभी Activity एक्टिविटी को देखने के लिए yt stodio का युज करो।
दूसरों के वीडियो का content कॉपी पेस्ट मत करो ऐसेमें आपको copyright आ सकता है।
अपनी वीडियो पर कॉपीराइट फ्री म्यूजिक का use करो।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कुछ चैनल आयडिया नीचे दी गई है।
- मोटिवेशनल quotes
- Vlog
- ब्यूटी पार्लर
- फैशन
- मूवी रिव्यू
- टीवी सीरियल
- बॉलीवुड खबरें
- जनरल नॉलेज
- किचन टिप्स
- फूड रेसिपी
- एफिलिएट मार्केटिंग
- शेरो शायरी
- जोक और कॉमेडी
Youtube account kaise banaye युट्युब अकाउंट कैसे बनाएं।
सबसे पहले नया Gmail जीमेल अकाउंट क्रिएट करना। क्योंकि पुराने जीमेल अकाउंट से यूट्यूब चैनल जल्दी Grow हो नहीं जाता। युटुब अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है। आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर से ही अकाउंट बना सकते हैं। आजकल मोबाइल हर किसी के पास है इसलिए हम मोबाइल से कैसे अकाउंट क्रिएट करते यह आपको बताते हैं। वैसे मोबाइल और कंप्यूटर में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया सेम ही रहती है।
Step 1. अपने मोबाइल में युट्युब app को खोले।
यूट्यूब ऐप खोलने पर कोने में जो प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देता है उस पर क्लिक करें।
अब Your channel पे क्लिक करें।
फिर पेंसिल की आइकॉन पर क्लिक करके पहले जो नाम है उसे चेंज करके अपने niche के अनुसार चैनल नाम रखो।
जैसे की तुम फुड रेसिपी देखना चाहते हो तो उससे संबंधित अपने यूट्यूब चैनल का नाम रख सकते हो। अब तुम्हारा चैनल बनके तैयार हो गया है।
Step 2.yt studio एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
yt studio वायटी स्टूडियो में
आप अपने यूट्यूब चैनल पर कितने ऑडियंस आए हैं, वीडियो कितनी रैंक कर रही है, कितने सब्सक्राइब हो गए हैं चैनल पर कॉपीराइट आया है या नहीं ये चेक कर सकते हैं। यहां से आप अपनी वीडियो के लिए कॉपीराइट फ्री म्यूजिक use व्युज कर सकते हैं। इस ऐप में तुम अपने वडियो सेटिंग, टाइटल ,डिस्क्रिप्शन , टैग लिख सकते हो वीडियो एडिटिंग कर सकते हो, थंबनेल लगा सकते हो।
Step 3. Chrome app ओपन करे।
क्रोम ब्राउजर ऐप ओपन करने के बाद वहां सर्च आईकॉन पर क्लिक करके youtube.com सर्च करें। अपने चैनल के प्रोफाइल पर क्लिक करें और yt studio के ऑप्शन पर क्लिक करें। Chrome par desktopside pe click kare.
यहां से आप अपने चैनल की सेटिंग कर सकते हैं। Youtube channel ke settings में आप title, description, tags डाले ताकि चैनल SEO करना बहुत जरूरी है। इस setting के बिना चैनल grow नहीं कर सकता।
चैनल की सभी सेटिंग करने के बाद अब आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
वीडियो अपलोड करने के लिए यूट्यूब ऐप खोलें और प्लस आइकन पर टैप करें। अब आपने जो भी वीडियो एचडी क्वालिटी में बनाया है उसे अपलोड करें। यूट्यूब लॉन्ग वीडियो 16:9 इस साईज में अपलोड करो। वीडियो अपलोड करते समय टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग यह सब डालो।
उसके बाद वीडियो पब्लिश करना। यूट्यूब शॉर्ट वीडियो 9:16 साइज में हमेशा अपलोड करो।
यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर वीडियो की SEO setting , बाद में वीडियो अपलोड कैसे करते हैं।
ये सब skills स्किल्स सीखने के बाद आपको यूट्यूब से पैसे कमाने से कोई रोक नहीं सकता।
अगर आप फ्रीलांसर करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप Fiverr genius website पर अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
youtube यूट्यूब के बारे में कुछ questions क्वेश्चन्स ।
1.यूट्यूब पर 1000 व्युज के कितने पैसे मिलते हैं?
1000 व्युज पर मिलने वाले
पैसे हर एक देश-विदेश में अलग-अलग है।
CPM के अनुसार यानी की cost per million मिलने वाले पैसे जो आमतौर पर 0.5$ और 6$ हो सकते हैं।
2.यूट्यूब पर कितने फॉलोवर्स होने के बाद पैसे मिलते हैं?
1000 फॉलोअर्स होने के बाद आपको गुगल विज्ञापन से पैसे मिलते हैं। उसके साथ ही 4000
हजार घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट होना चाहिए।
और यूट्यूब शॉर्ट चैनल पर 10000 मिलियन व्युज कंप्लीट होनी चाहिए। आपकी लोकेशन पर भी डिपेंड होता है,जैसे भारत, अमेरिका देश-विदेश के अनुसार डिफरेंट रेहेता है।
3.1k सब्सक्राइब पर कितने पैसे मिलते हैं?
यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब होने के बाद आपकी मासिक आय $50 या $100 हो सकती है। यह आपके यूट्यूब चैनल की कंटेंट, niche नीच क्या है इस पर डिपेंड करता है।
4.यूट्यूब का पहिला पेमेंट कब आता है?
हर महीने के 7 या 12 तारीख को पेमेंट मिलता है।
पेमेंट लेने के लिए आपके ऐडसेंस अकाउंट में $100 कंप्लीट होने चाहिए।
5.यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर कितने पैसे मिलते हैं?
यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर आपको हर महीने के $100 से लेकर$10000 तक कमाई हो सकती है। आपकी वीडियो यूट्यूब शॉर्ट फीड में जाएंगी और वीडियो वायरल होंगे उन पर 1 मिलियन व्युज आने लगेंगे तब आपको ज्यादा बोनस प्राप्त होगा।
Comments
Post a Comment